Share this News

1 अगस्त की रात राजनांदगांव में एक पेट्रोल पंप से 3 बदमाशों ने 5 लाख 81 हजार रूपए की चोरी की थी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरी का खुलासा किया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार क्या है.

राजनांदगांव06 अगस्त (KRB24NEWS): जिले के सल्हेवारा पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने पिछले दिनों 5 लाख 81 हजार रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार अभी भी फरार है.

पुलिस ने शिकायतकर्ता धनश्याम शर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मण्डई गांव के युवक दीपक शांडिल्य से पूछताछ की. दीपक चोरी से एक दिन पहले पेट्रोल पंप पर आया था. पुलिस ने शक के आधार पर दीपक शांडिल्य के अलावा उसके भाई देवेन्द्र को भी थाने बुलाकर पूछताछ की.

पुलिस के मुताबिक, दोनों से सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूला है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि साल्हेवारा के बृज पेट्रोल पंप में उनका बहुत कर्ज हो गया है. पेट्रोल पंप वाले उन्हें फोन करके पैसा लौटाने के लिए बार-बार परेशान कर रहे थे. इसलिए तीनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी 1 अगस्त की मध्य रात्रि बृज पेट्रोल पंप पहुंचे और तिजोरी लेकर फरार हो गए. इसके बाद बालाघाट जाकर लोहे काटने के कटर से तिजोरी को काट कर पैसे निकाल लिए गए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त औजार और वाहन को जब्त किया है. मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने कहा कि आरोपियों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने और पेट्रोल पंप से लिए गए कर्ज की अदायगी को लेकर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने चोरी की रकम आपस में बांट ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *