Share this News

जनपद एवं तहसीलों में नहीं होंगे सार्वजनिक समारोह
कोरबा 05 अगस्त(KRB24NEWS) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में 15 अगस्त 2021 को गरिमामय तरीके से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत भारत सरकार के गृहमंत्रालय एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु सभी आवश्यक निर्देशों का पालन एवं उपाए सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जारी निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः आठ बजे के पूर्व संपन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सकें। समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा माननीय मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश को सुनाया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद जिले के पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी विभाग के कार्यालय प्रमुखों द्वारा उनके कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया जाएगा। सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार तहसील एवं जनपद स्तर पर कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा तथा नगरीय निकाय के कार्यालयों में निकाय के अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी पंचायत मुख्यालयों में सरपंच तथा बाड़े गांव में मुखिया द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। जिले के संचालित शैक्षणिक संस्थानों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा लेकिन कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, प्रतियोगिता आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रौशनी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *