Share this News
कोरबा 30 जुलाई ( KRB24NEWS ) : पुलिस के अधिकारिक सूत्र से मिली जानकारी से कि एक समन के मामले में करतला पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया था इस बीच उसे करतला थाना परिसर लॉकअप में रखा गया था. इस दौरान उस युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई जब पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को इसकी भनक लगी तो उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . इसे लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है.
बहरहाल पुलिस मामले की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई . वहीं दूसरी ओर हिरासत में युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों मैं हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. और पुलिस के आला अधिकारियों की पूरी टीम करतला थाने पहुंच गई है और उनके द्वारा मामले में लिखा पढ़ी की जा रही है. हालांकि अभी पुलिस के अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं और मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है
ज्ञात रहे कि इससे पहले भी पुलिस हिरासत में जिले में कई लोगों की मौत हो चुकी है सभी मामलों में अब तक पुलिस की जांच जारी है अब नया मामला सामने आ गया है.
हंसाराम राठिया पिता सुखसिंघ राठिया 30 साल निवासी ग्राम अलोग थाना सियांग को ,जो धारा 295,323,506 भादवी.का स्थायी वारंटी था,वारंट की तामीली हेतु, रात्रि लगभग 11 बजे थाना करतला मे लाया गया था।वारंटी ने आज सुबह न्यायालय में पेश करने से पहले अपनी तबियत खराब लगने की बात पुलिस को बताई।जिस पर थाना करतला के पुलिस स्टाफ वारंटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में इलाज के लिए ले गए।जहां वारंटी को खून की कमी, लो ब्लड प्रेसर एवम पीलिया होने की जानकारी चिकित्सक के द्वारा दी गई ।इलाज के दौरान हंसाराम राठिया की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में हो गई। शव का पंचनामा करवाई और मर्ग जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप शव की पंचनामा करवाई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया न्यायिक दंडाधिकारी और चिकित्सकों की टीम के द्वारा कराए जाने के लिए विधि अनुरूप कारवाई की जा रही है।घटना की विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।