Share this News
कोरबा/दीपका 24 जुलाई ( KRB24NEWS ) : : पश्चिमांचल के भाजपा नेता व पूर्व सांसद डॉ. स्व. बंशीलाल महतो के प्रतिनिधि रहे और वर्तमान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने ब्राम्हणों को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक में टिप्पणी कर बवाल मचा दिया है. जिसे लेकर कोरबा जिले में सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले समस्त थानों में ज्ञापन देकर भाजपा नेता दीपक जायसवाल पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरिफ्तार करने की मांग की जा रही है. सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि 24 घण्टे के अंदर में भाजपा नेता को गिरिफ्तार करें, नहीं तो सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा गेवरा दीपका थाने का घेराव किया जाएगा.
बतादें की भाजपा नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया में ब्राम्हणों को बेचारा, दरिद्र जैसी संज्ञा देने के साथ-साथ यहां तक कह दिया है कि ब्राम्हणों को बेवजह प्रणाम करना बंद कर दें, देश, समाज सब सुधर जाएगा. बेवजह सम्मान देकर प्रणाम न करें, सम्मान का गलत फायदा उठाते हैं. सोशल मीडिया पर भाजपा नेता दीपक जायसवाल की इस टिप्पणी को लेकर न सिर्फ ब्राम्हण समाज बल्कि दूसरे समाज के लोगों ने भी निंदा की है. ब्राम्हण समाज को इस तरह से अपमानित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कर रहे भाजपा नेता को सोशल मीडिया में ही काफी खरी-खोटी सुननी पड़ रही है.