Share this News

छत्तीसगढ़ व्यापम ने कई प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अलग-अलग पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन vyapam.cg state.gov.in वेबसाइट पर कर सकते हैं.

रायपुर 24 july (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तकनीकी शिक्षा कौशल विकास जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिनमें प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, बी फार्मेसी टेस्ट, प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट और फ्री एमसीए जैसे एग्जाम शामिल है.

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

26 जुलाई सोमवार को प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, फ्री डेयरी टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी और प्री फार्मेसी टेस्ट से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है. आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है. प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 31 अगस्त घोषित की गई है. 8 सितंबर 2021 को परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है.

vyapam-issued-notification-for-competitive-examination-of-various-courses-in-chhattisgarh

प्रतियोगी परीक्षा के लिए व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन

CISCE आज घोषित करेगा कक्षा 10 व 12वीं के परिणाम, जानें कैसे हुआ मूल्यांकन

इसके अलावा प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट और प्री mca में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, 16 अगस्त से 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए तिथि निर्धारित की गई है. दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 7 सितंबर के जारी किए जाएंगे. 15 सितंबर को परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है.

रायपुर के उद्यानों की 5 प्रतिशत जमीन पर बनेगी चौपाटी, सामान्य सभा में लिया गया फैसला

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया गया है. क्योंकि पहले भी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण नोटिफिकेशन रद्द कर दिया गया था. अलग-अलग पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन vyapam.cg state.gov.in वेबसाइट पर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *