Share this News

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ढेर कर दिया है. वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है, यह एक बड़ी कामयाबी है.

कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) : कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के रेहान क्रालगुंड इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ढेर कर दिया है.

आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को ढेर कर दिया गया है. वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है, यह एक बड़ी कामयाबी है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के रेहान क्रालगुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल गोलिबारी का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेना की 32RR और CRPF (32 RR and CRPF) की संयुक्त टीम इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते ये ऑपरेशन शुरू किया गया. टीम ने उस इलाके की घेराबंदी की है, जहां से टीम पर फायरिंग हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *