Share this News
कोरबा/कटघोरा 06 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कटघोरा नेशनल हाइवे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण व मुआवजे में सामने आए कथित फर्जीवाड़े में कटघोरा एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्यीय इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया है. टीम की अगुवाई पाली तहसीलदार विश्वास राव मस्के करेंगे जबकि जांच दल में पाली के नायब तहसीलदार बीरेंद्र सिंह श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक द्वय रंजीत कुमार, नारायण प्रसाद व पटवारी महेंद्र पाल सिंह शामिल है. एसडीएम ने दल को सात दिवस के भीतर राजस्व अभिलेख व स्थल पंचनामा कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है. मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने जांच रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही है.
जिला कलेक्टर से शिकायत, मिला जांच का आश्वासन.
शिकायकर्ताओ ने आज जिला कलेक्टर रानू साहू से भेंटकर उक्त फर्जीवाड़े से सम्बंधित दस्तावेज उन्हें सौंपे है. जिला कलेक्टर ने प्रकरण पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
शिकायतकर्ता ने की अब पिटीशन की तैयारी.
शिकायतकर्ता ने एसडीएम व कलेक्टर से शिकायत के बाद अब कथित जमीन घोटाले में दिनेश गर्ग व अन्य सभी चार लोगों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर की तैयारी कर ली है. इस बारे में बताया गया कि स्थानीय थाने में शिकायत व एसपी कार्यालय में लिखित आवेदन के बाद सम्बंधित मामले में न्यायालयीन परिवाद दायर किया जाएगा. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से भी शिकायत की जाएगी.