Share this News

छत्तीसगढ़ 06 ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जगदलपुर से एयर लिफ़्ट कर के रायपुर लाया गया है। रायपुर आते ही बग़ैर देरी उन्हें रामकृष्ण अस्पताल पहुँचाया गया है, जहां उनका विशेषज्ञ चिकित्सक परीक्षण कर रहे हैं।

मंत्री लखमा ने अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना दी जिसके बाद उन्हें एयरलिफ़्ट कर राजधानी स्थित अस्पताल रामकृष्ण में भर्ती कराया गया। मंत्री कवासी लखमा हालिया ही बस्तर के ज़िलों के प्रभारी बनाए गए हैं। वे दौरे पर थे और दौरे के अंतिम चरण में सुकमा आज रवाना होने वाले थे, तभी उन्होंने गंभीर अस्वस्थता की जानकारी दी।