Share this News
कोरबा 22 जून ( KRB24NEWS ) : शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार मोबाइल श्रम संसाधन वाहन के द्वारा किया जाएगा। यूएनडीपी द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा परियोजना के तहत सामाजिक जागरूकता एवं सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए राज्य योजना आयोग एवं श्रम विभाग के सहयोग से समाज सेवी संस्था के द्वारा करतला एवं कोरबा में मोबाइल श्रम संसाधन वाहन चलाया जाएगा। गत दिवस मोबाइल श्रम संसाधन वाहन को सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रभारी सहायक श्रम आयुक्त कोरबा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उद्योग एवं श्रम निरीक्षक मौजूद रहे।
सहायक श्रम आयुक्त कोरबा ने बताया कि श्रम संसाधन वाहन द्वारा प्रचार-प्रसार का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की जागरूकता, दक्षता, विकास एवं सामाजिक क्रियान्वयन किया जाना है। इस परियोजना के तहत विकासखण्ड कोरबा और करतला के 115 ग्राम पंचायतों में शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मोबाइल श्रम संसाधन वाहन द्वारा गांव-गांव में जाकर श्रमिकों की सुरक्षा से संबंधित शासन की हितकारी योजनाओं एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।