Share this News
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 20 जून रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश में 27 हजार 993 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 352 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. रविवार को 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरबा में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायगढ़ में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई. राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, धमतरी में 1-1 की मौत कोरोना से हुई. 681 कोरोना संक्रमित पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 9 हजार 192 है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रविवार को सबसे ज्यादा बीजापुर में कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. यहां 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सुकमा, कोरबा में 25, बलौदाबाजार में 22 कोरोना के नए मामले सामने आए. रायपुर में 17, दुर्ग में 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.