Share this News


छत्तीसगढ़ में शनिवार को 479 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1001 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. तो वहीं कुल 9 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज बीजापुर में मिले हैं. यहां कुल कोरोना के 65 नए एक्टिव केसों की पहचान हुई है. 

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 479 नए मरीजों की पहचान, 9 की हुई मौत

cg corona update

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (corona cases in chhattisgarh) लगातार कम हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 44 हजार 844 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया है. जिसमें से 509 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 

राजधानी में मिले 27 मरीज

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में 27 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं दुर्ग में 25 और बिलासपुर में 6 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि बीजापुर में सबसे ज्यादा 49 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं बस्तर में 37 लोग संक्रमित मिले.

10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में अब तक 9,89,844 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 62 है. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीजों की संख्या बस्तर में 879 है.

  • बीजापुर में 748
  • सरगुजा में 534
  • रायपुर में पॉजिटिव मरीज की संख्या 511
  • दुर्ग में 258 और बिलासपुर में 147 है.

प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति

18 जून तक छत्तीसगढ़ में अब तक 18+ उम्र के 40 हजार 846 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से:

  • अंत्योदय के 2 हजार 490
  • बीपीएल (BPL) के 20 हजार 967
  • एपीएल (APL) के 17 हजार 10
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स में 379 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *