Share this News

नई दिल्ली 17 जून ( KRB24NEWS ) : सोशल मीडिया में छोटी से छोटी बात यदि लोगों के दिल को छू जाए तो वह वायरल हो जाती है। टिक-टॉक या इस जैसे कई प्लेटफॉर्म पर इमोशनल वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। भारतीय समाज में शादियों के दौरान कई सारी घटनाएं होती रहती हैं। आज के दौर में शादी के दौरान कोई ना कोर् इन पलों को अपने मोबाइल पर शूट करता रहता है।

वहीं इस दौरान कई सारी ऐसी घटनाएं होती हैं जिससे लोग जुड़ाव महसूस करने लगते हैं। हाल ही में एक शादी में ऐसा कुछ हुआ कि लोगों के दिल को छू गया। एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। शादी के दौरान सबसे अहम पल होता है वरमाला का, इस दौरान ही आम लोग दूल्हा-दुल्हन से मिलने पहुंचते हैं।

इंस्टा पर वायरल हो रहे इस वेडिंग वीडियो में एक दुल्हन स्टेज पर बैठी है। एक युवक उसके पास आता है, दुल्हन को लड्डू खिलाने की कोशिश कर करता है, दुल्हन लड्डू खाने से मना कर देती है। इस दौरान दुल्हन और उस युवक दोनों की आंखों में आंसू आ जाते हैं । इसके बाद लड़का यहां से चला जाता है। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तुमको मुबारक हो ये शादी तुम्हारी’ गाना सुनाई देता है।

वीडियो किस स्थान का है ये तो पता नहीं चला है, लेकिन लोगों में इस वीडियो को लेकर दीवानगी जरुर है। दरअसल ऐशा लग रहा है कि स्टेज पर आया युवक और दुल्हन प्रेमी- प्रेमिका रहे होंगे। लड़की की बेवफाई की याद दिलाने युवक स्टेज तक पहुंच जाता है। फिर दोनों की आंखों में आंसू आ जाते हैं।