Share this News
रायपुर 17 जून ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में मानसून आने से हर तरफ हरियाली छा गई है। मौसम विभाग की मानें तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल अच्छी बारिश का अनुमान है पिछले एक हफ्ते से अच्छी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश का अनुमान है।
अब मानसून पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है जिसके कारण सरगुजा संभाग में भी डेफिसिट नहीं है जबकि हर साल जुलाई माह तक वहां पर डेफिसिट बना रहता है। वहीं मौसम विभाग इस बात से हैरान है कि दंतेवाड़ा में ओपन रेन होती लेकिन इस बार यहां समान्य से कम बारिश की रिकॉर्ड की गई है।