Share this News

कोरबा/रजकम्मा 15 जून ( KRB24NEWS ) : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र रजकम्मा एवम बड़ेबाका के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया। प्राचार्य द्वय राजीव जोगी एवं एम तिर्की के दिशा निर्देश में हाई स्कूल रजकम्मा के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से समाज मे फैली रक्तदान संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया । इसके माध्यम से सभी को अपने रक्त समूह की जानकारी,रक्तदान की आवश्यकता एवम इसके महत्व को बताया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के अंतिम छोर के व्यक्तियों को रक्तदान की मुख्य धारा में जोड़ना है।

क्विज में माध्यमिक शाला नानबांका से बसंत कुमार सोनी,माध्यमिक शाला मदनपुर से पुष्पा सागर,नवापारा से दुर्गा महंत,हायर सेकेण्डरी माखनपुर से वंदना अहीर,हायर सेकेण्डरी कटघोरा से शिवा सागर एवम हाई स्कूल बड़ेबांका से महेंद्र की उत्कृष्ट भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *