Share this News
कोरबा 11 जुलाई ( KRB24NEWS ) : पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटपरा के उपसरपंच धनसिंह यादव की खेत में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली लाश का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। अवैध संबंध उसकी हत्या की वजह बनी। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
शुक्रवार को ग्राम पटपरा के ग्रामीणों ने उप सरपंच धन सिंह यादव पिता शिवरण यादव 40 वर्ष की लाश गांव के खम्हारझोरखी के पलाश पेड़ की डाल पर नायलोन की रस्सी के सहारे बने फांसी के फंदे में अर्धनग्न हालत में लटकी हुई देखी थी। पाली टीआई लीलाधर राठौर ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना उपरांत प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वाड ने भी मौका मुआयना किया था। मामले की कड़ियां पिरोते हुए गांव के गुलाब सिंह कंवर, उसकी पत्नी लक्ष्मीन बाई कंवर तथा महिला मित्र प्रेमिका उर्मिला बाई कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से धन सिंह यादव को शारीरिक संबंध बनाने के नाम पर घटनास्थल पर बुलाया था। गुलाब सिंह की पत्नी लक्ष्मीन बाई के साथ मृतक के पूर्व से शारीरिक संबंध थे और घटना दिनांक को भी स्वयं गुलाब ने प्रेमिका उर्मिला के माध्यम से लक्ष्मीन के साथ संबंध बनाने के लिए धन सिंह को बुलवाया था। इसके पश्चात शारीरिक संबंध बनाते समय उर्मिला ने धन सिंह के गले को दबाया और लक्ष्मीन बाई ने मृतक के गुप्तांग को क्रूरता पूर्वक दबाया और जान जाने पर उसे घसीटते हुए कीचड़ में ही मुंह के बल दबाकर नायलोन की रस्सी को गले में बांध कर पलाश के पेड़ पर फांसी का स्वरूप देने के लिए लटका दिया। पूछताछ में गुलाब सिंह ने बताया कि वह जब सरपंच था, तब मृतक की पत्नी से उसका भी संबंध था और इस बात की जानकारी होने के बाद गुलाब व धनसिंह के बीच रंजिश चली आ रही थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।