Share this News

छत्तीसगढ़ में इन दिनों ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसा सीन बन गया है. छत्तीसगढ़ की सियासत में 17 जून को लेकर काफी गहमा-गहमी का माहौल बना है. सबकी नजरें 17 जून और सरगुजा वाले बाबा पर टिकी है. वहीं विपक्ष बेचैन दिख रहा है. विपक्ष के तमाम नेता सरकार और सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एक जून से इसे लेकर लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं. अजय चंद्राकर ने आज फिर एक शायरी लिखते हुए 17 जून को समर्पित किया है.

रायपुर 12 जून (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ में 17 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. हालात ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसा बन गया है. विपक्ष सरकार और सरगुजा वाले बाबा के हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है. सारी गतिविधियां सत्ता पक्ष में होनी है, लेकिन बेचैन विपक्ष है. हालांकि इसमें कहीं न विपक्ष को मौका मिलने जैसा भी कुछ हो सकता है. दरअसल, मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल का ढाई साल का टर्म 17 जून को पूरा हो रहा है. बीजेपी नेता इस मुद्दे पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर बीच-बीच में 17 जून को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

ajay chandrakar

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का ट्वीट

आज फिर अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए एक शायरी लिखी है और उसे 17 जून के लिए समर्पित बताया है. अजय चंद्राकर ने लिखा है….”चिंगारी को हवा लग जाये, तो वो चिताएं भी जलाती हैं…”

17 जून के विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को समर्पित…” इससे पहले अजय चंद्राकर ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना ‘रश्मिरथी’ से पंक्तियां ट्वीट की थी. जो इस तरह है- “देवराज! हम जिसे जीत सकते न बाहु के बल से, क्या है उचित उसे मारें हम न्याय छोड़कर छल से? हार-जीत क्या चीज?वीरता की पहचान समर है, सच्चाई पर कभी हार कर भी न हारता नर है…चंद्राकर ने लिखा छ.ग.(कांग्रेस) की राजनीति 17 जून (दिन) पर विशेष पेश है.”

“बाबा का बुलबुला… तो फूटेगा ही”

इससे पहले अजय चंद्राकर ने एक और ट्वीट किया था. “आज जून लग गया…? 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होंगे.. देखना है? मान. श्री टीएस सिंहदेव को राज सिंहासन मिलेगा (हाई कमान की विश्वसनीयता का सवाल है..) या सदा के लिए शिकार खेलने दक्षिण अफ्रीका जायेंगे.’बाबा का बुलबुला… तो फूटेगा ही”.

“17 जून के बाद पंजाब जैसी स्थिति”

अजय चंद्राकर ने एक और ट्वीट कर लिखा था कि “छत्तीसगढ़ की स्थिति 17 जून के बाद पंजाब जैसी होगी. पंजाब में भी महाराजा और छत्तीसगढ़ में भी महाराजा. अजय चंद्राकर पहले भी इस लेकर ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था 17 जून को ढाई साल पूरे होने वाले हैं, देखना है सिंहदेव को सिंहासन मिलेगा क्या ?”

क्या बोले थे सिंहदेव ?

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ पंजाब नहीं है. छत्तीसगढ़ अपने हिसाब से चलेगा. वे और सीएम बघेल हाई कमान के मार्गदर्शन में साथ में काम करते रहेंगे. 17 जून तो आ ही रहा है, शीर्ष नेतृत्व जैसा जिम्मेदारी देगा निभाते रहेंगे. सिंहदेव ने हंसते हुए कहा कि चटपटी चर्चा होती रहती है. चलने दीजिए. लिखित एग्रीमेंट नहीं होता राजनीति में सब व्यवहारिकता की बातें होती है. वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपनी बात रखी थी.

रविन्द्र चौबे ने क्या कहा था ?

कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने कहा था कि सरकार पूरे 5 साल के लिए बनती है. भूपेश बघेल के नेतृत्व में ये सरकार 5 साल के लिए बनी है. छत्तीसगढ़ में विकास, किसानों और मजदूरों का चेहरा भूपेश बघेल हैं. मैं ये कह सकता हूं कि ऐसा कोई फार्मूला नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी और आने वाले समय में भी उनके नेतृत्व में सरकार चलेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि भूपेश बघेल को हाईकमान का समर्थन है.

रमन सिंह ने भी किया था इशारा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को ढाई साल होने वाले हैं. सीएम हाउस में गतिविधियां तेज हो गई हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट में कहा कि ‘ढाई साल का उथल-पुथल सीएम हाउस में गतिविधियां तेज होती दिखाई दे रही हैं. ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है. इसको राहुल गांधी जानें, भूपेश बघेल जानें, टी.एस. सिंहदेव जानें की क्या करार हुआ था, लोगों को उत्सुकता है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *