Share this News
chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-9

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर 09 जून(KRB24NEWS): छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 8 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.2 प्रतिशत है. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 96 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. इस दिन प्रदेश में 48,447 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 1102 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 2307 लोग कोरोना से ठीक हुए. मंगलवार को रायपुर में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. प्रदेश में जशपुर में सबसे ज्यादा 81 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. बस्तर में 74, रायपुर में 77 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. 

बंद होगा सीजी टीका एप्लीकेशन (CG teeka app) 

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों की टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा सीजी टीका एप्लीकेशन (CG Teeka application) जल्द बंद होगा. केंद्र सरकार के 18 + वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी लेने के एलान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अबCoWIN पोर्टलके जरिए रजिस्ट्रेशन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *