Share this News
बिलासपुर 04 जून ( KRB24NEWS ) : जिले के नगर निगम महापौर से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। मेयर रामशरण शरण यादव ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक मनीष सिंह को लाइन अटैच किया।
मेयर का कहना है आरक्षक मनीष सिंह बीच सड़क में ट्रैफिक जाम कर वाहनों की जांच कर रहा था। ये सब देखने के बाद उसे समझाइश दी तो आरक्षक उल्टा भड़क गया। मेयर से दुर्व्यवहार किया। वहीं इसकी भनक लगते ही एसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच किया है।