Share this News
कोरबा 03 जून ( KRB24NEWS ) : आगामी मानसून की बारिश को ध्यान में रखते हुए जिले के किसानों को खरीफ मौसम में खेतों की तैयारियों के साथ-साथ जरूरी सभी काम तेज करने की सलाह कृषि अधिकारियों ने दी है। कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों से खरीफ मौसम-2021 मंे फसल मंे लगने वाली खाद का उठाव अभी से करने की सलाह दी जा रही हैं। जिले की सोसायटियों में तीन हजार 164 टन उर्वरक का भण्डारण किया जा चुका है। खाद की कमी, इच्छित खाद की पूर्ति ना होने जैसी समस्याओं से बचने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में खाद प्राप्त कर फसल की बोनी समय पर करने के लिए किसानों को अभी से खाद उठाव की सलाह दी जा रही है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि चालू खरीफ मौसम के लिए अभी गोदामों में पर्याप्त रासायनिक खाद का भंडारण किया जा रहा है। खाद का उठाव होने पर गोदाम खाली होने से समय पर रासायनिक खाद की मांग अनुसार भंडारण कराया जा सकेगा ताकि किसानों को फसल की विभिन्न अवस्थाओं में जरुरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा के यूरिया, पोटास, सुपर फास्फेट खाद मिल सके। किसानों के उठाव करने पर गोदाम खाली होने से दूसरे चरण की खाद का भंडारण किया जाएगा।
उपसंचालक ने बताया कि जिले में सहकारी प्राथमिक समितियों तथा निजी कृषि केंद्रों में वर्तमान में तीन हजार 164 टन रासायनिक उर्वरकों का भण्डारण किया जा चुका है। प्राथमिक सहकारी समितियों में दो हजार 734 टन और निजी दुकानों में 430 टन रासायनिक उर्वरक खरीफ की खेती के लिए उपलब्ध है। किसानों ने अभी तक इसमें से केवल 583 टन उर्वरक ही अभी तक लिये हैं। कोरबा जिले में अभी तक एक हजार 441 टन यूरिया, 602 टन सुपर फास्फेट, 218 पोटाश, 562 टन डीएपी और 340 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया गया है। जिसमें से अभी तक 330 टन यूरिया, 80 टन सुपर फास्फेट, 24 टन पोटाश, 128 टन डीएपी और 18 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का उठाव हो चुका है।