Share this News
कोरबा 03 जून ( KRB24NEWS ) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोरबा जिले में कोविड संक्रमण लगातार कम हो रही है। जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी होना जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों से कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने गांव-गांव तक कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी उपायों को अपनाने और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले वासियों से कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार प्रेरित भी किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने से कोरोना पाॅजिटिविटी दर भी लगातार नीचे आ रही है। 31 मई को कोरोना पाॅजिविटी दर केवल 2.68 प्रतिशत रही। पिछले दस दिनों में औसत कोरोना पाॅजिविटी दर 4.07 रही है। इस दौरान कुल 21 हजार 901 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें से केवल एक हजार 036 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 31 मई को ही एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। इस दिन केवल 59 लोग कोरोना जांच में पाॅजिटिव पाए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना संदिग्ध लोगों का लगातार कोविड टेस्ट किया जा रहा है। विगत दिवस दो हजार 213 लोगों का कोविड जांच किया गया था जिसमें से केवल 68 कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी जिससे कोरोना पाॅजिटिविटी दर केवल 3.07 प्रतिशत रही। पिछले दस दिनों के अंतर्गत 24 मई को दो हजार 523 कोविड जांच सैम्पल लिए गए थे जिसमें से 180 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी और कोरोना पाॅजिटिविटी दर 7.13 रही। इसी प्रकार 25 मई को दो हजार 556 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 85 की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई थी और पाॅजिटिविटी दर 3.33 प्रतिशत रही। 26 मई को कुल दो हजार 252 सैम्पल लिए गए थे जिसमें से 106 सैम्पल पाॅजिटिव पाए गए थे पाॅजिटिविटी रेट 4.71 रही थी। 27 मई को दो हजार 296 सैम्पलों का जांच किया गया था जिसमें 101 सैम्पल पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 4.40 रही। 28 मई को दो हजार 108 सैम्पलों की जांच की गई जिसमें से 141 सैम्पल पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 6.69 रही। 29 मई को एक हजार 995 सैम्पलों का जांच किया गया जिसमें से 127 सैम्पल पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 6.37 प्रतिशत रही। 30 मई को एक हजार 691 सैम्पलों की कोविड जांच की गई जिसमें 87 सैम्पल पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 5.14 रही। 31 मई को दो हजार 203 सैंपलों का जांच किया गया जिसमें से केवल 59 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई जिससे पाॅजिटिविटी दर केवल 2.68 प्रतिशत ही रही। एक जून को दो हजार 064 सैम्पलों का जांच किया गया जिसमें से 82 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई और पाॅजिटिविटी दर 3.97 प्रतिशत रही एवं दो जून को कुल दो हजार 213 कोविड सैम्पलों का जांच किया गया जिसमें से 68 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई और पाॅजिटिविटी दर 3.07 प्रतिशत रही।