Share this News

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर के दौरे पर थे. भगत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने 20 बिस्तरीय ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर वार्ड का शुभारंभ किया.

सरगुजा 02जून (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री और सीतापुर के स्थानीय विधायक अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरें पर थे. मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने 20 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर वार्ड का शुभारंभ किया. डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरित किया.


मंत्री अमरजीत भगत ने अपने निवास में 139 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान चेक का वितरण किया. जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों से उनका हाल जाना और कोविड से बचने के लिए लोगों को इसके नियम का पालन करने अपील की. मंत्री अमरजीत भगत ने जनप्रतिनिधियों के साथ सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल के बगीचे का भी निरीक्षण किया. सीएचसी सीतापुर के अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और दुरुस्त करने के लिए निर्देशित भी किया.

मंत्री अमरजीत भगत ने जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों से मुलाकात करने के लिए अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए. भगत ने कहा कि ‘कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. वैक्सीनेशन के लिए विधायक निधि का 2 करोड़ रुपये सभी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. राहत और बचाव के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. सीतापुर क्षेत्र में ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की सभी सुविधा कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध है. इससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *