Share this News

कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के मुनगा डीह में एक हिरण की मौत हो गई है. जंगल से प्यास बुझाने आबादी क्षेत्र में आए हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. इससे डरकर हिरण निर्माणधीन ब्रिज से छलांग लगा दी. पुल से नीचे गिरने पर हिरण की मौत हो गई.

कोरबा 02 जून (KRB24NEWS) : जिले के पाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुनगा डीह में एक हिरण की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. प्रथम दृष्टया पानी के अभाव में वन्यप्राणी की मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी अनुसार मुनगा डीह में ओवर ब्रिज बन रहा है. हिरण जंगल से पानी की तलाश में गांव में आ गया था. हिरण ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ गया था. हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हिरण पर हमला करने की कोशिश करने लगे. इससे डरकर हिरण ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि वन विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

पानी की तलाश में पहुंच रहे रहवासी क्षेत्र
उल्लेखनीय है इस साल मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है. इस कारण जंगलों जल स्रोत सूख गए हैं. वन्यप्राणी पानी के लिए भटक रहे हैं. हालांकि विभाग ने बताया कि जंगलों में वन्यप्राणियों के लिए तालाब बनाये गए हैं. जो सिर्फ कागजों में सिमट के रह गए हैं, लेकिन वन विभाग के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं, क्योंकि तालाब तो बनाये गए, लेकिन उनमें जल स्रोत न होने से पानी नहीं है. फिर भी कुछ वन्यप्राणी जंगल स पानी की तलाश में भटकते हुए रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे है. SECL कोल माइंस (SECL Coal Mines) से बड़ी मात्रा में जंगलों का सफाया किया गया. जिससे जंगली जानवरों को रहवास की समस्या हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *