Share this News
बस्तर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे टैक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान अभियान के तहत पुलिस ने 207 गुम मोबाइल को खोज निकाला है. मोबाइल मालिकों को मंगलवार को बस्तर एसपी दीपक झा ने उन्हें सौंपा. मोबाइल पाकर सभी काफी खुश हुए.
जगदलपुर: टैक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान अभियान के तहत बस्तर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 207 गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला है. सभी मोबाइलों को साइबर सेल की मदद से खोजा गया है. मंगलवार को बस्तर एसपी दीपक झा ने अपने कार्यालय में गुम हुए मोबाइल फोन के मालिकों को बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंपा. खोजे गए मोबाइल की कीमत 25 लाख रुपए है.
कुछ महीनों में जिले में 70 से अधिक मोबाइल हुए थे गुम
जिले में लगातार मोबाइल गुम होने और चोरी होने की शिकायत अलग-अलग थानों में मिल रही थी. ज्यादातर शहरी क्षेत्र के थानों में पिछले कुछ महीनों में 70 से अधिक मोबाइल के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर लगातार बस्तर पुलिस साइबर सेल टीम की मदद से गुम हुए फोन को ढूंढ निकालने में लगी हुई थी. जिसके बाद साइबर सेल की मदद से अब तक गुम हुए 207 मोबाइल फोन्स पुलिस ने अलग अलग इलाकों से ढूंढ निकाला. बस्तर एसपी ने सभी मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन सौंप दिया. इस दौरान अपना गुम हुआ मोबाइल मिलने से फोन मालिकों में काफी खुशी दिखी. सभी ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया.
जगदलपुर में खुलेगा साइबर थाना
बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि इससे पहले भी बस्तर पुलिस ने इस अभियान के तहत 20 लाख रुपए से अधिक के चोरी हुए और गुम हुए मोबाइल फोन्स को ढूंढ निकाला था. उनके मालिकों को सुपुर्द किया था. लगातार पुलिस साइबर सेल टीम की मदद से और भी कई उपलब्धियां हासिल की है. एसपी ने बताया कि साइबर सेल की टीम को और भी ज्यादा अपडेट किया गया है. पूरे संसाधन भी टीम को मुहैया कराया गया है. एसपी ने बताया कि राज्य शासन के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ में 5 साइबर थाना खोलना प्रस्तावित है. जिसमें से एक थाना बस्तर संभाग के जगदलपुर मुख्यालय में भी खोला जाना है. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. एसपी ने कहा कि साइबर सेल की टीम की मजबूती से निश्चित तौर पर बस्तर पुलिस को कई उपलब्धियां हासिल हो सकेगी.