Share this News

कोंडागांव जिले के केशकाल के कुएंमारी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बस्तर आईजी ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच अभी मुठभेड़ जारी है.

कोंडागांव 01जून (KRB24NEWS) : केशकाल के कुएंमारी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. गश्त के दौरान डीआरजी के जवान पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद सुरक्षा बल के जावानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के खदेड़ने में लगे हैं. कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि फायरिंग अब भी जारी है. जब पार्टी वापस आ जाएगी तब घटना के विषय में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है.

धनोरा क्षेत्र के अंतर्गत कुएंमारी में DRG के जवान गश्त पर थे. नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की आईजी (Bastar IG) ने पुष्टि की है. जवानों ने एक एसएलआर बंदूक, एक 303 बंदूक, दो 12 बोर की बंदूकें सहित अन्य सामान बरामद किया है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि इलाके में सर्चिंग जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *