Share this News
कोरबा 9 जुलाई ( KRB24NEWS ) : पाली थाना के तीन वर्ष पुराने नुनेरा बाधा खार स्थित मारूति क्लीन एण्ड कोल पावर लिमिटेड के डकैती प्रकरण के फरार आरोपी सूरज अगरिया, पिता होरीलाल अगरिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मादन, तथा विजय सिंह कंवर, पिता वकील सिंह कंवर उम्र 25 वर्ष निवासी पुडु नवागांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर की पता तलाश की जा रही थी। जो काफी लंबे समय से पुलिस को चकमा देते हुए फरार थे। इन्हें गिरफ्तार करने वरिष्ठ कार्यालय से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर विशेष मुखबिर तंत्र लगाकर आज दिनांक 9 जुलाई को पता चलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, तथा पूछताछ कर उनके द्वारा घटना के बाद पाये हिस्से की संपत्ति कमशः 6 से 7 किलो ग्राम तांबा प्रकरण में बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया.
पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि 31.07.2017 को रात्रि करीबन 02.00 से 03.30 बजे के मध्य बांधाखार मारूति क्लीन एण्ड कोल पावर लिमिटेड में 10-15 हथियारबंद डकैतों के द्वारा सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर पावर प्लांट से काफी मात्रा में एल्युमिनियम व कापर केबल कीमती लगभग 03 लाख 10 हजार रूपये को काटकर ले जाया गया था, जिसकी सूचना पर पूर्व में 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर 173 (8) के तहत् न्यायालय चालान पेश किया गया था।