Share this News
कोरबा 8 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में पिछले 25 दिनों से बीमार हाथी का उपचार वन विभाग द्वारा किया जा रहा था जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी बुधवार की शाम उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई है उल्लेखनीय है कि वन विभाग व पशु चिकित्सकों की टीम बीमार हाथी को खड़ा करने व स्वस्थ करने की दिशा पर लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन बीमार हाथी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था जिससे उसकी दिन-ब-दिन तबीयत बिगड़ती ही जा रही थी