Share this News
कोरबा 8 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा की जिलास्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी व प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई के निर्देश पर कटघोरा के PWD रेस्ट हाउस पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में संघ के कोरबा के जिला पदाधिकारी एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में संघ की आगामी गतिविधियों पर चर्चा हुई। आज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अभी तक कि बैठक में जो सदस्य तथा पदाधिकारी एक बार भी उपस्थित नहीं हुए है। उन्हें सर्वसम्मति से पद से निष्काषित किये जाने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पाली ब्लॉक व पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक में संघ की स्थापना करने पर सहमति बनी। तथा संघ द्वारा कोरोना वारियर्स का जिले में सम्मानित करने की जिम्मेदारी संभागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू एवं संभागीय सचिव अमरीक सिंह ( रिंकू ) को सौपी गई। तथा ब्लॉक स्तरीय पर कोरोना वारियर्स का संम्मान करने के लिए ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई. तथा दर्री के अखिलेश जायसवाल को कोरबा जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक पद नियुक्ति पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। तथा आगामी बैठक 19 जुलाई को बांकीमोंगरा में आहूत किये जाने पर निर्णय हुआ। तथा नए सदस्यों के सदस्यता फॉर्म भराकर उनका सदस्यता कार्ड जल्द से जल्द बनाने पर त्वरित निर्णय लिया गया.
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा की जिलास्तरीय बैठक में उपस्थित पदाधिकारी संभागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू, संभागीय सचिव अमरीक सिंह ( रिंकू ), जिला संरक्षक मोती लाल नायक, अखिलेश जायसवाल, जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, जिला उपाध्यक्ष गोपाल मित्तल, बिरजु बाला, जिला महासचिव शाजी थॉमस, जिला कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकान्त डिक्सेना, उपाध्यक्ष शारदा पाल, कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओम गभेल, बांकीमोंगरा अध्यक्ष अजय मिश्रा, दीपका अध्यक्ष राम कुमार कंवर, दर्री ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, चंद्रकुमार श्रीवास, प्रिंस मनहर, कटघोरा ब्लॉक प्रवक्ता आलोक पांडेय, रविन्द्र चौहान, संतोष गुप्ता, रवि कुमार देवांगन राजकुमार तथा बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे.