Share this News
रायपुर 12 मई (KRB24NEWS) : बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. इसके पहले भी यात्रियों की कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. रेल प्रशासन के मुताबिक पर्याप्त यात्रियों संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण अंबिकापुर, जबलपुर, नागपुर और रायपुर रेल मंडल के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है.
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में की जा रही लॉकडाउन को देखते हुए डोंगरगढ़ और रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 मई से 31 मई 2021 तक के लिए रद्द कर दिया गया है. मेमू ट्रेन खास तौर पर लोकल यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाई जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण यात्री कम हो गए हैं. रेलवे फिलहाल ट्रेन परिचालन में कोई घाटा नहीं चाहता है.
रद्द होने वाली ट्रेनों पर एक नजर
ट्रेन संख्याट्रेन का नामकब से कब तक रद्द