Share this News
कोरबा/कटघोरा 6 मई ( KRB24NEWS ) : लॉकडाउन में जब लोगों का घरों से निकलना मना है तब कटघोरा में धन्ना सेठों ने मिलकर मनोरंजन के लिए जुआ का फड़ सजाया। इनमेें एक होम आइसोलेशन पर भी है। कटघोरा क्षेत्रांतर्गत सांझा चूल्हा के पीछे एक व्यापारी द्वारा खरीदे गए मकान में ये लोग जुआ खेलने बैठे। इसकी सूचना मिलने पर देर शाम पुलिस ने दबिश दी। मौके से 52 पत्ती ताश, 2200 रुपए नगद बरामद कर जप्त किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह ने बताया कि जुआ खेलते पवन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल व संजय अग्रवाल को पकड़ा गया। इन सभी के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 13 के अलावा महामारी नियंत्रण अधिनियम की धारा 269, 270 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बता दें कि आरोपी अनिल अग्रवाल की पुत्री कोरोना संक्रमित है और पूरा परिवार होम आइसोलेशन में है, फिर भी बाहर निकल कर जुआ खेलने गया था। एक आरोपी व्यवसायी होने के साथ क्षेत्र का बड़ा सिविल ठेकेदार और एक अन्य आरोपी डीजल चोरी करवाकर बेचने का काम करता है। कुछ दिन पहले इस पर कार्यवाही भी हो चुकी है। शेष आरोपी भी रसूखदार हैं। इस जुआ और धरपकड़ की पूरे कटघोरा में चर्चा गर्म है।