Share this News

कटघोरा 7 जुलाई ( KRB24NEWS ) : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्मित होने वाले फोरलेन हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली किसानों की जमीनों में बड़ा घोटाला का मामला सामने आ रहा है। सरकारी अमले के सांठ गांठ कर बिलासपुर और कोरबा के भू माफियाओं ने स्क्वायर फीट के हिसाब से मुआवजा पाने शासन को करोड़ों रुपए चुना लगाने का आर्थिक अनियमितता जैसा कार्य कर दिया 28 सितंबर 2018 को 3A के प्रकाशन में सीमित किसान दिख रहे हैं वही जनवरी 2019 के 3D के प्रकाशन में अनगिनत जमीनों के टुकड़े कर दिए गए, इस पूरे प्रकरण में पूर्व एसडीएम राजेंद्र गुप्ता की संलिप्तता उजागर हो रही है। बिलासपुर के दिनेश चौकसे बंधु कोरबा के मोदी बंधु बिलासपुर के महेश दुहलानी सहित बड़े हस्तियों ने किसानों से कम किमत मे जमीन लेकर ज्यादा मुआवजा पाने के चक्कर में यह घोटाला कर दिया, यही नही घोटाला इतना बडा है की कटघोरा से कोरबा बनने वाले नेशनल हाईवे मे भी इनका नाम जमीन खरीदने वाले मे सबसे बडा है ।

बैन लगने के बाद भी होती रही रजिस्ट्री कोरबा बिलासपुर के भू माफियाओं ने बैन लगने के बाद भी रजिस्ट्री को कोरबा जाकर कराया।

अशरफ मेमन ( कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा )
इस पूरे मामले में कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशरफ मेमन ने कहा, कि मामला बहुत गंभीर है इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर इस मामले में तत्काल एफ आई आर दर्ज कार्यवाही की मांग की..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *