Share this News
रायपुर 7 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़। कानपुर की घटना से सबक लेते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने गुंडों और हिस्ट्रीशीटर्स पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने सख्त हिदायत दी है कि प्रदेश में कानपुर जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने चिटफंड कंपनी संचालकों की संपत्ति कुर्क और उन्हें जेल भेजने की बात कही है।
आपको बता दें यूपी के कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस घटना में एक डीएसपी स्तर के अफसर, 3 एसआई और 4 सिपाही शहीद हो गए थे। घटना की जांच में पता चला कि अपराधियों को 4 घंटे पहले ही पता चल गया था कि पुलिस की रेड पड़ने वाली है। बताया जा रहा है अपराधियों के पास थाने से ही फोन आ गया था।