Share this News
साकेत वर्मा/कटघोरा (KRB24 NEWS) :- आज लॉकडाउन के तीसरा चरण लगते ही फल व सब्जी विक्रेताओ के द्वारा लॉकडाउन के नियमो को अनदेखा करने व मनमानी करने के कारण पूरे फलों और सब्जी को जप्त किया गया। शासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है की ठेले गुमटी को अस्थाई रूप से फल सब्जी बेचना है। लेकिन बार बार समझाइश देने के बाद भी ये सभी बाज नही आ रहे थे उसी को देखते हुए नगर पालिका परिषद कटघोरा की टीम जिसमे सीएमओ जे.बी.सिंह, सलीम बड़कू, फराज खान, सुखी राम, आलोक शिहारे, आदि मौजूद रहे।