Share this News

कोरबा 15 अप्रैल ( KRB24NEWS ) : छ्त्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में लगभग सभी जिलों में प्रशासन ने लॉक डाउन लगाया है जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकें लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रहा है कोरबा जिले में 10 दिन का कंप्लीट लॉक डाउन लगाया गया है लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी नहीं आ रही है. जिससे प्रशासन COVID HOSPITL बढाने की तैयारी में जुटा हुआ है.

कोरबा शहर में आज 196, कोरबा ग्रामीण में 37, कटघोरा शहर में 164, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 130, करतला में 91, पाली में 68, पौड़ी उपरोडा में 115 संक्रमितों की पहचान।


पिछले चौबीस घंटो में कोरबा जिले के 13 कोविड संक्रमित हार गए ज़िंदगी की जंग. कोरोना से तीन महिलाओं और दस पुरुष मरीज़ों का असामयिक निधन हुआ.दो मरीज़ों का निधन अन्य ज़िलों के अस्पतालों में ईलज़ के दौरान हुआ , 11 मरीज़ों ने कोरबा के कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा.