Share this News

छग/रायपुर: पूर्व 15 अप्रैल ( KRB24NEWS ) : विधायक, संसदीय सचिव व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय और प्रदेश महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी और जिला संयोजकों की नियुक्ति लाभचंद बाफना ने की है.

नई सूची के मुताबिक इस बार प्रकोष्ठ में युवाओं को पूरी तरजीह दी गई है. इनमे से ज्यादातर ऐसे युवा व्यवसायी है जिन्होंने चुनावी राजनीति में भी झंडे गाड़े है. इसके अलावा अनुभवी पदाधिकारियों को भी प्रकोष्ठ में शामिल किया गया है. प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने अपने मातहत चार सदस्यों को सह संयोजक के तौर पर नामित किया है.

बात करे कोरबा जिले की तो गोपाल केडिया, पवन गर्ग, हितानंद अग्रवाल और संजय पांडेय को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. इसके अतिरिक विकास अग्रवाल को जिला संयोजक व अरुण त्रिपाठी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है. इन सबके बीच कटघोरा नगरपालिका परिषद के वार्ड 14 के युवा पार्षद व व्यवसायी शरद अग्रवाल को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर प्रकोष्ठ में जगह दी गई है. शरद गोयल को मिली इस नई जिम्मेदारी से कटघोरा भाजपा मंडल के पदाधिकारियों, सदस्यों और उनके साथी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. मीडिया से हुई चर्चा में अपनी नियुक्ति पर शरद अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि संगठन के भीतर मिली इस जिम्मेदारी को लेकर वह हर्षित है. आने वाले समय मे पार्टी उन्हें जिस तरह का दायित्व सौंपेगी उनका निर्वहन वे पूरी निष्ठा से करेंगे.