Share this News

कोरबा: डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक लिए जायेंगे आवेदन,दो लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र मिलेगा चयनित किसानों को…

कोरबा 4 जुलाई ( KRB24NEWS ) : डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए जिले के किसान 31 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र उप संचालक कृषि कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है। निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र उप संचालक कृषि कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। राज्य स्तर पर यह पुरस्कार एक सर्वश्रेष्ठ किसान को दिया जायेगा। पुरस्कार के रूप में दो लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
उप संचालक कृषि श्री एम.जी. श्यामकुंवर ने आज यहां बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल ऐसे कृषक ही पात्र होंगे जो विगत दस वर्षो से कृषि का कार्य छŸाीसगढ़ क्षेत्र में कर रहा हो, छŸाीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदानी में से न्यूनतम 75 प्रतिशत आय कृषि से हो एवं तकाबी, सिंचाई शुल्क, सहकारी बैंकों का कालातीत ऋण न हो। उपसंचालक ने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदित किसानों में से उपयुक्त किसान का चयन फसल विविधिकरण एवं उत्पादकता वृद्धि के लिए नवीन कृषि तकनीकी अपनाने, उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रयास, विगत तीन वर्षो में विभिन्न फसलों की उत्पादकता का स्तर, कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र में कृषक द्वारा किया गया उल्लेखनीय एवं नवोन्वेषी कार्यों के आधार पर किया जायेगा।
श्री एम.जी. श्यामकुंवर ने बताया कि यह पुरस्कार कृषि क्षेत्र में सर्वोŸाम कार्य करने वाले किसान को यह दिया जाएगा। ऐसा कृषक, जो खेती में नवीन तकनीकी को अपनाता हो, जिसका फसल सघनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधिकरण अपनाता हो, कृषि क्षेत्र में नवोन्वेषी कार्य करता हो, भूमि एवं भूजल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करता हो, कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए कृषकों के आवेदन पत्र में उल्लेखित तथ्यों का सत्यापन विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जाएगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विभाग की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *