Share this News
कोरबा (KRB24 NEWS) : लोक सेवा आयोग (पीएससी) में चल रहे घोटाले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के समस्त मंडलो में युवाओं के हित में 10 मांगों को लेकर युवा अधिकार हस्ताक्षर महाभियान चलाया गया। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री पंकज सोनी जी के नेतृत्व में 19 मंडलों में हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न हुआ। जिले में स्थित समस्त महाविद्यालयों एवं कोचिंग सेंटरों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समस्त छात्रों एवं युवाओं से मिलकर छात्रों एवं युवाओं का समर्थन मांगा गया। यह अभियान लगातार 3 दिनों तक पूरे प्रदेश के समस्त मंडलों में चला। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पाली के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे मंडल से करीब 1100 हस्ताक्षर कराया गया और आज भाजयुमो मंडल पाली के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में हस्ताक्षर प्रपत्र को भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री पंकज सोनी जी को सौंपा गया।