Share this News
कोरबा/कटघोरा 21 मार्च ( KRB24NEWS ) : कटघोरा के क्षेत्रीय विधायक पुरषोत्तम कंवर ने कलअपना 39 वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर समूचे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के काँग्रेसीजन व अन्य अनुषांगिक संगठन, संस्थाओं ने अलग-अलग स्थानों में उनका जन्मदिन मनाया. कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केक काटे और आतिशबाजी की. इस दौरान सबसे ज्यादा उत्साह कटघोरा ब्लॉक के कांग्रेस जनों में नजर आया. दोपहर के बाद अपने गृह क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्र में दाखिल होते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया था. कटघोरा के पूर्व ढेलवाडीह, बाँकीमोंगरा एवं हरदीबाजार में भी विधायक पुरषोत्तम कंवर का आत्मीय स्वागत किया गया.
वनविभाग विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस का आयोजन.
कटघोरा की सीमा में दाखिल होते ही कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से स्थानीय वनविभाग के विश्राम गृह में विधायक का स्वागत करते हुए उनका जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के जश्न में शामिल होने वालों में ब्लॉक प्रमुख राजीव लखनपाल, सांसद प्रतिनिधि प्रशान्त मिश्रा, नगर अध्यक्ष रतन मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशरफ मेमन, महिला नेत्री भावना जायसवाल, पार्षद द्वय संजय अग्रवाल, जय कंवर, राजेश्वरी जात्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे.
वनविभाग से रवाना होते ही विधायक युवा नेता हसन अली की अगुवाई में उपजेल पहुंचे. यहां उपजेल अधीक्षक व सीमित लोगो के साथ भीतर जाकर बंदियों से भेंट की और उन्हें फल और खाद्यान्न का वितरण किया. विधायक श्री कंवर ने उपजेलर से चर्चा करते हुए उपजेल की व्यवस्था, सुरक्षा व बंदियों के सुविधाओ के बारे में जानकारी ली.
हनुमानगढ़ी पहुंचे विधायक, श्रीराम मंदिर में टेका मत्था.
उपजेल से होते हुए समर्थकों और नेताओं के साथ विधायक सीधे आध्यात्मिक, पर्यटन स्थली हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने शिव, हनुमान व श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके पश्चात छग श्रमजीवी पत्रकार संघ, एमसीसी क्रिकेट क्लब, राईस मिलर्स एशोसिएशन और युकां ने उनका आतिशबाजी करते हुए, पुष्पहार से भव्य स्वागत किया. मंच संचालक हितेश गुप्ता के माध्यम से सभी ने विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की. केक वितरण के बाद सभी ने स्मृति स्वरूप समूह फोटो भी लिया. हनुमानगढ़ी के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व राइस मिल एशोसिएशन के पदाधिकारी राहुल डिक्सेना, ब्लॉक प्रमुख शशिकांत डिक्सेना, सचिव आशुतोष शर्मा, कटघोरा उपाध्यक्ष व जिला प्रवक्ता शारदा प्रसाद पाल, कोषाध्यक्ष सत्या साहू, रोशन सारथी, अरविंद शर्मा, चंद्रकांत डिक्सेना, रामचरण साहू, केशव पाल, शत्रुघ्न पटेल,किशन केशरवानी,एमसीसी क्रिकेट क्लब की तरफ से अमित कौशिक, लक्की आलवानी, राइस मिलर्स की ओर से प्रशांत अग्रवाल व युकां के जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही व अन्य साथीगण कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहे.