Share this News

बिलासपुर/रतनपुर (KRB24 NEWS) :- जिले के महामाया मंदिर ट्रस्ट के खाते से 27 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है। बताया जा रहा है कि भोपाल में 6 अलग-अलग चेक से रकम का आहरण किया गया है जबकि महामाया ट्रस्ट के पास मूल चेक अभी भी सुरक्षित है। ट्रस्ट के बैंक खाते से फर्जी तरीके से भारी भरकम राशि निकाले जाने के बाद हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि सिद्ध शक्तिपीठ ट्रस्ट का रतनपुर भारतीय स्टेट बैंक शाखा में चालू खाता संख्या है।

जब 16 मार्च को बैंक खाता के स्टेटमेंट का मिलान किया गया तब मामले का खुलासा हुआ। खाते से फर्जी तरीके से छह बार राशि आहरित की गई है. यह राशि छोटी मोटी नहीं बल्कि 27 लाख 19 हज़ार 626 रुपये है। ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट और न ही अध्यक्ष और मैनेजिंग ट्रस्टी ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. इसलिए इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई है. पुलिस बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रही है. पता चला है कि जिन चेक नंबर से भुगतान हुआ है, उनके सभी मूल चेक बिना उपयोग के अभी भी मंदिर ट्रस्ट के पास सुरक्षित हैं।

आपको बता दें कि यह सारे आहरण भोपाल से किए गए हैं. फर्जी तरीके से 26 फरवरी 2021 को 3,15000 रुपये. 2 मार्च को 4,51000 रुपये निकाल लिए गए. 6 मार्च को 463000, 6 मार्च को ही 4,95000 रुपये निकाली गई. 10 मार्च को 4,98366 और इसी तारीख पर 4,97260 रुपये निकाले गए. इस तरह से फर्जी तरीके से कुल 27,19,626 रुपए जालसाजी कर निकाले गए हैं।

पुलिस ने बताया कि यह सारे अपराध भोपाल में हुए हैं. इसलिए नियम के तहत संबंधित बैंक को इसकी शिकायत भोपाल में करनी चाहिए. एक विकल्प और है कि रतनपुर पुलिस शून्य में मामला दायर कर संबंधित थाने को भेजें. वैसे फिलहाल रतनपुर मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन ने इसकी शिकायत भर की है एफआईआर दर्ज नहीं कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *