Share this News

राजनांदगांव/खैरागढ़ (KRB24 NEWS) :- राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ वन मंडल अंतर्गत आने वाले फतेहगंज कठुआ पुल के जंगल में आज भीषण आग लग गई आग लगने की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी वहां आग बुझाने पहुंचे कर्मचारी आग बुझाते तब तक लगभग दो से 3 एकड़ के जंगल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू। हमारी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले का कवरेज किया वन विभाग के कर्मचारियों के पास फायर सेफ्टी के कोई भी इंतजाम नहीं थे और यह वन विभाग की लापरवाही सीधे-सीधे यहां देखने को मिल रही थी।

राजनांदगांव जिले में गर्मी के दिनों में जंगलों में आग लगना आम बात हो गया है कुछ दिन पूर्व ही करेला गढ़ के जंगल में भीषण आग लगी थी और कई एकड़ का जंगल आंख से प्रभावित हुआ था और वन विभाग को इसका खामियाजा उठाना पड़ा था वैसे ही स्थिति आज बनी कठुआ पुल के जंगल में अचानक भीषण आग लग गई जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग के कर्मचारी यहां पहुंचे और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग ने लगभग 2 से 3 एकड़ के जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया था समय रहते आग को बुझा लिया गया नहीं तो और ज्यादा नुकसान होता।

गर्मी के दिनों में इस तरह की आग लगना आम बात है लेकिन वन विभाग की टीम अगर समय रहते सचेत रहती तो आज इतना भीषण नहीं हो पाता और आग पर काबू पाया जाता लेकिन कहीं ना कहीं बन अमले की सुस्ती के कारण जय स्थिति हर बार आग लगने पर बनती है बहरहाल देखना यह होगा कि वन विभाग कब तक अपनी गलतियों से सीख लेगा और ऐसी स्थिति और परिस्थिति से निपटने क्या नई रणनीति के तहत काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *