Share this News
कटघोरा : यादव आदर्श संस्थान कोरबा जिला के तत्वाधान में आज कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ढपढप ( कसरेंगा ) में सर्व यादव समाज की बैठक एवं सम्मान कार्यक्रम तथा सामुदायिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल कंवर एवं जिला यादव समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्जित रहे.
यादव आदर्श संस्थान के अध्यक्ष डॉ पी एल यादव ने बताया कि हम यादव समाज को एकजुट में बांधने का प्रयास कर रहें है हमारे समाज का मुख्य उद्देश्य है कि समाज को राजनीति के क्षेत्र में धार्मिक के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है आज का यह कार्यक्रम कोरबा जिले के अंतर्गत किया जा रहा है. यादव आदर्श संस्थान समय समय पर सामाजिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते चले आ रहा है अभी कोरोना काल में यादव समाज के द्वारा राशन का वितरण, मास्क का वितरण तथा जरूरत मंदों को सहायता पहुचाने का काम किया है आज के कार्यक्रम में उन कोरोना योद्धाओं का विधायकों द्वारा सम्मान किया जाएगा तथा यादव समाज के सामुदायिक भवन का शिलान्यास आज विधायक पुरषोत्तम कंवर एवं मोहित राम केरकेट्टा के द्वारा किया जाएगा.
यादव आदर्श संस्थान कोरबा के तत्वधान में हुए आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे.