Share this News
रायपुर 4 जुलाई ( KRB24NEWS ) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आज राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश के सभी जिला-शहर कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे…बैठक में सभी जिलों में कार्यालय भवनों के निर्माण पर चर्चा होगी ।
बैठक में जिला कांग्रेस कार्यकारणी के गठन पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ज़िला अध्यक्षों से मरवाही उपचुनाव और निगम-मंडल की नियुक्ति पर भी चर्चा करेंगे। बैठक में संगठन की आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी ज़िला अध्यक्षों को सरकार की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने टिप्स भी देंगे। इसी तरह सरकार की गोबर खरीदी को लेकर भी मुख्यमंत्री कांग्रेसजनों को निर्देश देंगे। Pcc बहुत जल्द ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षो की घोषण भी करने जा रही है।