Share this News

निश्वार्थ भाव से करते है जनसेवा, सैकड़ो इंसानी और बेजुबानों की बची जिंदगी

स्नैक रेस्क्यू टीम ने दी भावभीनी विदाई, कहा आपका सहयोग हमेशा रहेगा मानसपटल पर

कोरबा 4 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कोरबा में त्वरित न्याय के लिए जनप्रिय पुलिस अधिकारी आईपीएस उदय किरण का स्थानांतरण दंतेवाड़ा किया गया है। इस मौके पर कोरबा स्नैक रेस्क्यू टीम ने आईपीएस उदय किरण से मिल उन्हें भावविनि विदाई दी। एएसपी उदय किरण ने कोरबा पदस्थापना के बाद से स्नैक रेस्क्यू टीम को हर कदम पर मदद पहुंचाई है। टीम को रेस्क्यू के लिए वाहन सहित आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए उदय किरण हमेशा तत्पर रहे है। स्नैक रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी ने बताया कि उदय किरण जीव प्रेमी है यही वजह है कि वक़्त की परवाह किए बगैर आधी रात में भी वो हमारी टीम की मदद के लिए उपलब्ध रहते थे, ऐसे पुलिस अधिकारी विरले ही मिलते है। श्री उदय किरण ने कोरोना काल मे भी स्नैक रेस्क्यू की विशेष अनुमति प्रदान करवा कर कइयों इंसानी व सांपो की जिंदगी को बचाने का कार्य किया है। उनके द्वारा किये गए पुनीत कार्य ताउम्र हमारे मानस पटल पर केंद्रित रहेंगे। आईपीएस उदय किरण ने स्नैक रेस्क्यू टीम की सराहना करते हुये कहा कि टीम द्वारा जनसेवा का किया जा रहा कार्य अकल्पनीय है। वे भले ही यहां से स्थानांतरित होकर जा रहे है लेकिन जब भी आप सहित कोरबा की जनता को मेरी आवश्यकता होगी मैं पूरी क्षमता के साथ ततपर रहूंगा। इस मौके पर टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी सहित टीम मेंबर राजू बर्मन और गुरसेवक सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *