Share this News

कटघोरा 20 जनवरी : यूं तो सरकार द्वारा सरकारी जमीन को सुरक्षित रखने के लिए तरह तरह के जतन कर रही है, किसी भी तरह से शासकीय जमीन सुरक्षित रहे और बेजाकब्जा से बचाया जा सके, लेकिन इसका ताजा उदारहण कटघोरा से लगे हुए पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के रामपुर ग्राम पंचायत के आमाखोखरा के पास खुटरी गढ़ के मुख्य मार्ग के पास शासकीय जमीन 248/18 पर कटघोरा पुछापार निवासी बाबू खान नामक व्यक्ति ने बेजाकब्जा कर दुकान संचालित कर रहा है और आसपास की जमीन पर बेज़ाक़ब्जे का दायरा बढाते ही जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि बाबूखान द्वारा दुकान में शराब, गांजे का भी व्यापार किया जाता है जिसका विरोध रामपुर के ग्रामीणों ने बाबू खान से किया, जिसपर बाबू खान व उसकी पत्नी आयशा बेगम के द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई.

ग्राम पंचायत रामपुर की सरपंच रामकुमारी कंवर व पति पुरान सिंह कंवर ने इसकी शिकायत पोंडी उपरोड़ा के तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी को दी है और आज जब स्थानीय लोगों के साथ बाबू खान द्वारा सुबह गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी तो सरपंच और बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण कटघोरा थाना पहुंच कर इसकी शिकायत उप निरीक्षक से की और मामले पर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही करने बावत शिकायत दी.

गोंगपा ने ग्रामीणों का किया समर्थन

रायपुर ग्राम पंचायत में बाबूखान द्वारा किये गए बेजाकब्जा की शिकायत करने पंहुचे ग्रामीणों के समर्थन में गोंगपा राष्ट्रीय सचिव लाल बहादुर कोराम व प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन भी ग्रामीणों का साथ देने थाना पंहुचे. राष्ट्रीय सचिव लालबहादुर कोराम ने बताया की आदिवासियों के साथ अन्याय नही होने देंगे गोंगपा रामपुर के ग्रामीणों के साथ है उनकी लड़ाई मरीन हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.

मौके पर पहुचे SDM व तहसीलदार

मामले की जांच पर पोंडी उपरोड़ा तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय मरकाम मौके पर पंहुच बेजा कब्जाधारी द्वारा किये जा रहे निर्माण की जगह पर पहुच कर उक्त बेजा कब्जा पर पटवारी को बुलाकर निर्माण सामाग्री की जप्ती कार्यवाही की और बेजाकब्जा धारी बाबू खान को समझाइस देते हुए कब्जा न करने के बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *