Share this News
कोरबा/कटघोरा 20 जनवरी ( KRB24NEWS ) : जिले में सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन आज कटघोरा थाना स्टाफ की ओर से बाइक रैली निकाली गई और मोटरसाइकिल चालको को हेलमेट पहनने की समझाइस दी. इस मौके पर थाना स्टाफ के लोगो ने हेलमेट पहनकर शहरभर में बाइक से भ्रमण किया. रैली का नेतृत्व प्रभारी थाना इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक शर्मा कर रहे थे.
रैली विराम के बाद प्रभारी ऊनि श्री शर्मा ने बताया कि जिला एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन व एएसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना क्षेत्र में रैली का आयोजन हुआ. रैली का मकसद आम मोटरसाइकिल चालको को हेलमेट के लिए प्रेरित करना था ताकि दुर्घटना के दौरान कम से कम नुकसान हो और घायलों की जान बचाई जा सके. इसके अलावा नियंत्रित गति से वाहन चलाने, ड्रंक एन्ड ड्राइव नही करने व नाबालिकों को वाहन नही सौंपने की नसीहत दी गई. आने वाले दिनों अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरण अभियान को विस्तार दिया जाएगा ताकि सड़क नियमो को लेकर आमजनों में गंभीरता आ सके.
उक्त रैली को लायंस क्लब कटघोरा-छुरी का भी सहयोग प्राप्त हुआ. लायन्स क्लब की तरफ से अजय धनोंदिया व अजय गर्ग भी रैली में शामिल हुए. वही थाना स्टाफ की तरफ से प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, प्र.आर. धनंजय सिंह, म. प्र.आर अनिता खेस, आर. चंद्रशेखर पांडेय, शिवशंकर परिहार, सतीश कुमार, अशोक खरे, भुवनेश्वर आदिले, देवसिंह तंवर, प्रशांत बंजारे, अरुण पाटले, नंदलाल सारथी, विनोद खलखो व म.आर. तबस्सुम शामिल हुए.