Share this News
रायपुर (KRB24 News) : छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन लगाने कुल 97 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में कुल 5 हजार टीके के डोज लगाए जाएंगे। बूथ में वैक्सीन सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा 23 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
इसके बाद दुर्ग में 21ए बिलासपुर में 19 बूथ से टीकाकरण कार्यक्रम की लांचिंग होगी। रायपुर में रोज 400 कोरोना वैक्सीन लगाए जाएंगे। छ्त्तीसगढ़ को कोरोना के कुल 37ए390 डोज मिले हैं। जिनमें से सिर्फ रायपुर में ही 14 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर हैं।
वैक्सीन की सुरक्षा में सीएएफ के जवान तैनात किए गए हैं। रायपुर में पहला टीका अंबेडकर अस्पताल की महिला सफाईकर्मी को लगेगा। मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन को दूसरे नंबर पर टीका लगेगा। इसी तरह सरगुजा जिले में कुल 6 जगहों पर टीका लगेगा। जिनमें 4 शहरी और 2 गामीण क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।