Share this News

कोरबा/पसान 15 जनवरी ( KRB24NEWS) : देश की चार राज्यों में बर्ड फ्लू की आहट और इसके मद्देनजर उठाए गए सुरक्षात्मक कदमों के साथ इसकी चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच कोरबा में 36 कबूतरों की मौत के बाद दूरस्थ वनांचल क्षेत्र पसान में कौओं के मरने की खबर आ रही है ।

देशभर में जहां एक तरफ़ लोगो को कोरोना जैसे महामारी से आंशिक निजात मिल ही रही थी कि ‘बर्ड फ्लू’ की आशंका ने लोगो को सतर्क कर दिया है. देश के अलग अलग हिस्सों में हर दिन पक्षियों के अकारण मौत का मामला सामने आ रहा है. कल कोरबा शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था तो वही दूरस्थ पसान क्षेत्र में भी कई कौंवे संदिग्ध रूप से मृत पाए गए है जिसके बाद क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. हालांकि कौंवो की मौत किन वजहों से हुई है यह साफ नही हो सका है बावजूद इस तरह के मामले ने क्षेत्र में ‘बर्ड फ्लू’ की आशंका को मजबूत कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *