Share this News
रायपुर 11 दिसम्बर ( KRB24NEWS ) : कोरोना के कारण बंद पड़े स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज स्कूल खोलने को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।
मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। अभी स्कूल खोलने की परिस्थिति नहीं है। आगे कहा कि पहले परेंट्स से सहमति लेंगे। इसके बाद सरकार अपने स्तर पर चर्चा करेगी।
कई राज्यों में खुले स्कूल को लेकर मंत्री ने कहा कि केंद्र के निर्देश के बाद कई राज्यों ने स्कूल को खोल दिया गया। लेकिन कोरोना के कारण फिर से बंद हो गए।