Share this News
रायपुर 11 दिसम्बर ( KRB24NEWS ) : 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के दो साल पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके पर सत्ता-संगठन स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अहम विषयों पर चर्चा के लिए 17 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
इस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्री चंदखुरी जाएंगे। 17 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि 17 तारीख को कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होंगे। जनता ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया। हमारी सरकार ने अधिकांश सभी चुनावी वादों को पूरा किया है।
इस दिन प्रभार जिलों के मंत्री भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की दो साल की उपलब्धि बताएंगे। इसके आलवा बैनर पोस्टर के माध्यम से भी सरकार लोगों को उपलब्धि बताएंगे। वहीं 14 तारीख से एक बाइक रैली निकाली जाएगी। जो राम वनगमन पथ पर चलते हुए 17 तारीख को कौशिल्या मंदिर चंदखुरी पहुंचेगी। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।