Share this News
कटघोरा 8 दिसम्बर ( KRB24NEWS ) : कटघोरा के जुराली में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि यहां आसपास में कच्ची महुआ शराब की बिक्री जोरों से चल रही है जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है और हमेशा शराबियों का डेरा लगा रहता है.
कटघोरा पुलिस को आज मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर जुराली में एक महिला संत बाई बिंझवार के घर छापामार कार्यवाही कर 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया जिसकी कीमत 3000 रु होना बताया गया. कटघोरा पुलिस ने महिला संत बाई बिंझवार को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर अजमानतीय होने पर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया.