Share this News
बालोद (KRB24 News) : जिला मुख्यालय स्थित जिला कोविड-19 अस्पताल मे संक्रमित मरीज के उपचार के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। एक संक्रमित मरीज को एक्सपायरी डेट का ग्लेकोस चढ़ा दिया गया था। इस लापरवाही के .मामले की जानकारी होते ही कलेकटर ने जिला स्टाफ नर्स (संविदा) के पद पर कार्यरत तारिणी साहू को बर्खास्त किया है।
मानव संशाधन नीति 2018 के कंडिका 34 में निहित प्रावधानों के तहत तारिणी साहू की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी। बता दें कि यह मामला गुरूवार रात की है। ग्लूकोस चार माह पहले एक्सपायर हो चुका था, जिसे चढ़ाया गया था। बताया जा रहा है कि एक संक्रमित की नजर उस पर पढ़ गई। जिसके बाद वहां हंगामा मच गया और तत्काल उसे बदला गया।